Breaking News

6/recent/ticker-posts

#विदाई_समारोहआज प्रगतिशील युवा मंच नवलगढ़ द्वारा नवलगढ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन बावडी गेट स्थित मिठुका धर्मशाला में रखा । मंच के सचिव हरीश मिश्रा ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश सराफ ने की, विशिष्ठ अथिति के रूप में रामस्वरूप बासोतिया व मुरारीलाल बिबासरिया रहे । सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला द्वारा उनका स्वागत किया, संजय मिश्रा ने श्रीफल भेंट किया, विजय सोती व मनोज सोनी ने शाल पहनाकर स्वागत किया, नितेश बिरोलिया व ईश्वर मोरारका ने साफा पहनाकर स्वागत किया, प्रगतिशील युवा मंच अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने नगर देवता रामसापीर का चित्र भेंट किया । कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णकान्त डीडवानिया ने कहा आपसे हम सभी को हमेशा एक नई ऊर्जा मिलती रही नवलगढ़ हमेशा आपको याद रखेगा । मनोज सोनी ने इस अवसर पर कहा आपने हमेशा किसी भी समस्या का सकारात्मक सुलझाने के प्रयास रहा हम सभी आपके आभारी रहेंगे । मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए निवर्तमान थानाधिकारी महावीर सिंह ने कहा ये पल मेरे लिए भावुक जरूर है लेकिन सुखद पल है मैने हमेशा अपने कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत संपर्कों को अलग रखा और आज आप लोगो के रूप में यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, पद पर रहते मान सम्मान मिलना स्वभाविक है लेकिन आप जैसे लोगो का यह स्नेह मेरे लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा , अब चूंकि मेरा कार्यक्षेत्र जयपुर है आप सभी मेरे परिवार के सदस्य जैसे है तो आपको जब भी मेरी जरूरत महसूस हो मैं हमेशा तैयार रहूँगा साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए कहा जीवन मे हमेशा सकारात्मक सोच रखे यही हमेशा हमे आगे बढ़ाती है । अध्यक्षीय सम्बोधन में ओमप्रकाश सराफ ने कहा आपका कार्यकाल नवलगढ में एक मिशाल रहा विशेषकर युवाओं को आपसे खूब प्रेरणा मिली जिस प्रकार से आपने कोरोना काल मे पुलिस मित्र के द्वारा युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया हम सभी नवलगढ़वासी आपके आभारी है । कार्यक्रम में राकेश मिश्रा, विक्रम नवल शर्मा, मुकेश झखनाडिया, धर्मेन्द्र गढ़वाल, श्रीराम जोशी सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ