नवलगढप्रगतिशील युवा मंच नवलगढ़ द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेरी संस्कृति मेरा अभिमान - एक व्यक्ति एक पौधा महासंकल्प अभियान की शुरुआत की । मंच के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने बताया इसके अंतर्गत आज चन्द्रशेखर मन्दिर , बूढा शिव मंदिर, ओम शिव बाबा बगीची में बील के पौधे लगाकर शुरुआत की मिश्रा ने बताया इस अभियान के अंतर्गत ऐसे पौधे उन स्थानों पर लगाये जायेंगे जँहा उनकी सम्पूर्ण देखभाल हो सके और पूरे नवलगढ विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कुल 1100 पौधे लगाए जायेंगे साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से एक पौधा लगाने की अपील भी की कल इसी के नाते भूतनाथ मोक्षधाम में बील के पौधे लगाये जायेंगे । आज इस मौके पर मनोज सोनी, राकेश सारस्वत, विकास मिश्रा, केतन शर्मा, रविन्द्र सिंह, विष्णु मिश्रा,अनिल शर्मा, विकास टांक, अनुराग रुपदासका, सज्जन सैन, गणेश सेवका, दीपक कुमार, सौरभ शर्मा उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ