नवलगढभाजपा नगर मण्डल नवलगढ द्वारा शुरू किया गया बूथ सम्पर्क अभियान आज भी जारी रहा अभियान सह संयोजक विजय सोती ने बताया आज कार्यकर्ताओ ने चार बूथों पर सम्पर्क किया जिसके अंतर्गत बूथ संख्या 126, 129, 133 व 139 में घर घर जाकर व्यक्तिशः सम्पर्क किया जिसके अंतर्गत सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा गया । भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया इस नाते प्रत्येक वार्ड में बूथ अध्यक्ष सहित दो कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई है । भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने इसके अंतर्गत घर घर सम्पर्क किया साथ ही लोगो को पिछले छ वर्षो में केन्द्र सरकार द्वारा आमजनता को जो लाभ दिया गया उसकी जानकारी मोदी जी के पत्रक का वितरण करके दी गई साथ ही कोरोना को लेकर आमजन को सजग रहने व सरकार द्वारा दी जा रही गाइड लाइनो का पालन करने की अपील भी की गई मिश्रा ने बताया 15 जून तक चलने वाले इस बूथ सम्पर्क अभियान में हम सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ व प्रत्येक घर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है, जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया के निर्देशानुसार अभी तक कुल आठ बूथों में यह अभियान जारी है । आज बूथ सम्पर्क अभियान में बूथ अध्यक्ष विनोद टेलर, बूथ अध्यक्ष व पार्षद रवि माहिच, बूथ अध्यक्ष विशाल पण्डित, बूथ अध्यक्ष मेघराज सौलंकी, महेन्द्र भुदेका, श्याम सिंह तंवर, हरिसिंह सौलंकी मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ