Breaking News

6/recent/ticker-posts

भगेरा का बेटा ग्राम पंचायत निवाई का पहला सीए ca anuj bhageria

वीर चक्र कप्तान बसंता राम धाबाई की पुण्य धरा भगेरा का बेटा ग्राम पंचायत निवाई का पहला सीए बना
ग्राम भगेरा क़े पूर्व सरपंच श्री जयकिशन जी भगेरिया क़े पौत्र और श्री राकेश जी भगेरिया क़े पुत्र अनुज ने सीए में सफलता प्राप्त कर गाँव का नाम रोशन किया है I शेखावाटी टाइम्स की एक खास चर्चा में अनुज ने अपने परिवार क़े सदस्यों क़े साथ अपनी प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर सीए की सफलता तक क़े सारे राज साझा किये I किराणा का व्यापार करने वाले अनुज क़े पिता ने बताया की अनुज ने संघर्ष भरे माहौल में पढ़ाई कर सीए में सफलता प्राप्त आज अपने दादाजी पूर्व सरपंच जयकिशन जी भगेरिया का कद बढ़ाया है I श्री जयकिशन जी ने हमारे रिपोर्टर दर्जी परमानन्द भगेरा को एक राज की बात बताई की गाँव क़े चौक में एक कुआँ है जो नवोड़ा कुआँ क़े नाम से प्रसिद्ध उस कुए और ऋषिकेश में स्थित लक्ष्मण झूले का निर्माण उन्ही की भुआ जी क़े ससुराल वालों सूरजमल जी श्योप्रसाद जी चिड़ावा ने करवाया था I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ