Breaking News

6/recent/ticker-posts

संघर्ष समिति के धरने का आठवां दिन, प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन badrana johar Nawalgarh

संघर्ष समिति के धरने का आठवां दिन, प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नवलगढ़ बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज आठवें दिन भी धरना जारी रहा। नवलगढ़ प्रशासन की हठधर्मिता को लेकर संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी से मिला व ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधि मंडल में  प्रताप पूनिया, डॉ सुमन कुलहरी, मनोज शर्मा,फूलचंद सैनी,मोहन चूड़ीवाल,राजेश पूनिया मौजूद रहे। जिन्होंने बदराना जोहड़ के संपूर्ण प्रकरण  से कलेक्टर को अवगत करवाते हुए जोहड़ में हो रहे अवैध मिट्टी भराव,गलत रास्ते सड़क डालने को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवंडिया ने नवलगढ़ प्रशासन को क्षेत्रीय विधायक के दबाव में आकर भूमाफिया को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बदराणा जोहड़ को खुर्द बुरद करने का आरोप लगाया। जिला कलेक्टर को तुरंत प्रभाव से उचित कार्यवाही करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। आज आठवें दिन क्रमिक अनशन में युवा नेता राजेश कटेवा, अर्जुन वाल्मीकि, जगन लाल, जयराम सिंह ,रामप्रसाद , प्रदीप असवाल, अनिल सैनी ,जुबेर खोखर,ललित कुमावत,विशाल सोलंकी,जयप्रकाश शर्मा,केशर यादव,रामोतार मुरारका, मोहित सिंगोदिया,नारायण सैनी,माधव कुमावत, सुभीता देवी, रामगोपाल चोटिया,राजकुमार सैनी,धनेश शर्मा,ज्ञानप्रकाश महान,जीवन सिंह शेखावत,मोहन सैनी,अनिल मातवा, महेंद्र बगड़िया,मूलचंद शर्मा मौजद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ