Breaking News

6/recent/ticker-posts

पक्षियों को बचाने के लिए घोंसले बनाओ make nests to protect the birds

पक्षियों को बचाने के लिए घोंसले बनाओ 

नवलगढ़ - सामाजिक विकास हेरिटेज एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा कल पृथ्वी दिवस पर पक्षियों के  लिए परिंडे और उनका पुनर्वास का कार्य किया जाएगा इसी कार्यक्रम में पक्षियों के संरक्षण को लेकर कृत्रिम घोंसला लगाने की कोशिश की जाएगी इस तरह के घोंसले ज्यादा मेहनत का काम भी नहीं है और न ही ज्यादा खर्चीले है पक्षियों को बचाने के लिए बेकार डिब्बे, फलों की पेटियों से घोंसला बनाकर लगाए जा सकते हैं  डॉ शंकर लाल सैनी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से पक्षी बचाओ अभियान का आगाज करके कहा कि घोंसले बनाने के लिए बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलें आदि का उपयोग भी किया जाएगा गोरैया से हमारा गहरा संबंध है जहां आदमी, मवेशी है वहां गोरैया है। गोरैया अनाज के दाने चुगती है। घोंसला लगाने के लिए जगह की कमी के साथ-साथ बढ़ती गर्मी के वजह से गोरैया की संख्या में कमी आ रही है।  वही फाउंडेशन  विद्यार्थियों के साथ मिल कर शीघ्र ही कृत्रिम घोंसलों का निर्माण व वितरण बड़ी संख्या में किया जाएगा और साथ ही साथ लोगों को पक्षियों के लाभ से अवगत करवाया जाएगा  मौसम में असमय बदलाव, गर्मी के मौसम में भयानक गर्मी, सिकुड़ते जलीय स्त्रोत आज वन्यप्राणियों के लिए ही नहीं हमारे लिए भी जी का जंजाल बन गया है। अभी अभियान की शुरुआत  स्कूल कॉलेज कैंपस के आस पास के इलाके में की जाएगी  लेकिन शीघ्र ही मुहिम का विस्तार अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा। इस मौके पर  संदीप कटारिया, प्रदीप चौधरी , प्रवीण सैनी , सुभाष जग्गूका आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ