Breaking News

6/recent/ticker-posts

खुदाई करते समय हुए हादसे में मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत dundlod hadsa

सोखते कुए की खुदाई करते समय हुए हादसे में मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत
 डूंडलोद गांव में बुधवार शाम सोखते कुए की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर रिश्ते में चाचा भतीजा है । घटना डूंडलोद के चोबदारो के मोहल्ले वार्ड नंबर 21 की बताई जा रही हैं जहां पर परसरामपुरा निवासी विजय (37) पुत्र मदनलाल नायक व उसका भतीजा देवेंद्र है (25) पुत्र गोवर्धन नायक खुदाई के काम में जुटे हुए थे। शाम पांच बजे करीब अचानक मिट्टी ढहने से दोनों मजदूर उसमें दब गए हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जमा भीड़ ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की सहायता से  दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उनको नही बचाया जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही मुकुंदगढ़ थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला मौके पर पहुंचे साथ ही साथ डीएसपी सतपाल सिंह, प्रधान दिनेश सूंडा, पालिका अध्यक्ष सोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, डूंडलोद सरपंच हरफूल सिंह पुनिया, परसरामपूरा सरपंच करणीराम  आदि अस्पताल पहुंचे और हादसे की ली। हादसे का कारण पानी रिसाव से मिट्टी में नमी बताया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ