Breaking News

6/recent/ticker-posts

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान शाखा झुंझुनूं की बैठक नवलगढ़ में हुई आयोजित Meeting of Meghvanshiya Samaj Chetna Sansthan Branch Jhunjhunu was held in Nawalgarh

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान शाखा झुंझुनूं की बैठक नवलगढ़ में हुई आयोजित

आज दिनाँक 06-03-22 को मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक रविंद्रा स्कूल नवलगढ़ में की गई।
बैठक में 2 मई 2022 को झुंझुनूं में होने वाली 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महापंचायत को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई। बैठक में केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीति समेत अन्य असवैधानिक नीतियों का विरोध किया गया। जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने महापंचायत के बारे में विस्तृत जानकारी दी और 2 मई को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में सुभाष बुनकर को संयोजक, मामराज सोगण को संगठन महासचिव व बजरंग लाल बोयल को सरक्षक बनाया गया। इस अवसर पर राजेश बजाड़, एडवोकेट जगदीश वर्मा, एडवोकेट सीताराम सेवदा, मामराज सोगण, विनोद घुघरवाल, ने भी बैठक को सम्बोधित किया ओर महापंचायत की सफलता के लिये बसों व अन्य  सहयोग की घोषणा की, इस दौरान 
बैठक में डॉ एम एल मोखरिया, बाबूलाल जिनायत,रुपेश माहिच, एडवोकेट चुन्नीलाल, हरिराम व्याख्यता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ