सहायक समाज कल्याण अधिकारी पवन कुमार वर्मा , पीएमओ शुभकरण कालेर से भी दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर मिले
झुंझुनूं। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी छोटे लाल गुर्जर को तहसील स्तर पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु ज्ञापन दिया गया। ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित नवलगढ़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि तहसील स्तर पर ट्रस्ट के प्रभारियों के द्वारा छोटे छोटे कैंप आयोजित करके उनके दस्तावेजों कि त्रुटियां पूर्ण कर दी गई हैं लेकिन प्रत्येक तहसील से झुंझुनूं की दूरी अत्यधिक होने के कारण दिव्यांगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए तहसील स्तर पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया
गया। साथ ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी पवन कुमार वर्मा
पीएमओ शुभकरण कालेर से भी दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर मिले इस मौके पर खेतड़ी के 7 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी ट्रस्ट द्वारा झुंझुनू लाकर बनवाए गए इस कार्य में प्रभारी प्रशांत शर्मा रामगढ़, दिनेश सांखला गुढ़ा, अजय तसीड़ उदयपुरवाटी , सूर्यकांत सैनी बिसाऊ, अंकित हिसारिया झुंझुनू, रजनीकांत शर्मा चिड़ावा, नारायण पांडे, मनोज गहनोलिया विद्याधर कुमावत सहित आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ