नवलगढ़
भाजपा नवलगढ़ कार्यकर्ताओं ने आज जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्षो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी नवलगढ़ को सौंपा जिसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की की राजस्थान में जिस प्रकार से अव्यवस्थाओं का आलम है आम आदमी त्रस्त है और सरकार सोई हुई है आम जनता की कोई सुध नहीं ले रही है ऐसे प्रमुख विषयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग की राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार आई तो वादा किया था कि मात्र 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा लेकिन आज सरकार को 20 माह हो गए हैं किसान बेहाल है सरकार कर्जा क्यों नहीं माफ कर रही है साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई बिजली के बिल, वीसीआर व टिड्डियों का हमला इन सभी से किसान त्रस्त है और सरकार एक के ऊपर एक मार किसान पर कर रही है ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने मांग की किसानों की खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाई जाए और ₹10000 प्रति हेक्टेयर तक का मुआवजा प्रत्येक किसान को दिया जाए साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 2 वर्षों से सरकार द्वारा प्रीमियम की राज्यांश राशि जमा नहीं कराने के कारण रुका फसल बीमा योजना का क्लेम दिलवाया जाए । राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे भारत में डीजल व पेट्रोल पर सबसे अधिक वेट लगाया जाए जा रहा है कार्यकर्ताओं ने मांग की कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वेट को कम करने की बात कही थी अतः भाजपा वेट व सेश की बढ़ी हुई दरों को तत्काल वापस लेने की मांग करती है । भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा युवराज ने नारा दिया था अब होगा न्याय आज आम जनता पूछती है कब होगा न्याय आज अपराध के नाम पर पूरे प्रदेश में आम आदमी त्रस्त है अवैध बजरी माफियाओं का आतंक पूरे राजस्थान में फैला हुआ है युवा बेहाल है सरकार ने 1 लाख 28 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन अभी तक मात्र 16000 भर्तियां सरकार द्वारा की गई है बेरोजगारी भत्ता जो मात्र 67000 युवाओं को सरकार द्वारा दिया जा रहा था वह भी बंद कर दिया गया है गौ संवर्धन के अंतर्गत गौ माता को सरकार ने अपने हाल पर छोड़ दिया है कोरोना कालखंड में जहां सरकार को गौ संवर्धन व्यवस्था संभालनी चाहिए थी वही आज गौ माता गौशाला अपने हाल पर चल रही है, पूरे प्रदेश में पूरे प्रदेश की जनसंख्या से दुगने स्क्रीनिंग का दावा करने वाली सरकार के पास आज मरीजों के लिए आरक्षित बेड में वेंटिलेटर का अभाव है सरकार ने अपने घर के झगड़े में आम जनता को खुद के हाल पर छोड़ दिया है इसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता यह मांग करते हैं की जल्द से जल्द सरकार आम जनता की सुध लेवे । भाजपा नेता रवि सैनी ने कहा आम जनता बिजली के बिलों से त्रस्त है सरकार उन पर बोझ डाल रही है ज्ञापन के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत बढ़ी हुई दरें वापस ली जाए । भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद सैनी ने कहा आज पूरे राजस्थान की जनता सरकार की तरफ देख रही है और सरकार है की हाथ बांधे बैठी है किसी भी प्रकार की राहत आम आदमी को नहीं मिल पा रही है आज जो ज्ञापन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा है निश्चित रूप से यदि सरकार नहीं सुध लेती है तो एक बड़ा जन आंदोलन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश में किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कोरोना कालखंड में एक तरफ किसान युवा आम आदमी आर्थिक रूप से वैसे ही त्रस्त है ऊपर से बिजली के बिलों की मार सरकार द्वारा की गई हम सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि तुरंत यह दरें वापस ली जाए अन्यथा आम जनता निश्चित रूप से सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेगी ज्ञापन देने वालों में बसावा मंडल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, चेलासी मंडल अध्यक्ष प्रकाश सैनी, मुकुंदगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, डुमरा मंडल अध्यक्ष रामनिवास दतुसलिया, कारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कर्णावत, नवलगढ़ मंडल महामंत्री विजय सोती,कारी मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्र सैनी, कारी मण्डल उपाध्यक्ष महिपाल दुलानिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री नदीम भाटी, रोहित सैनी उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ