Breaking News

6/recent/ticker-posts

कंगना के मुंबई दफ्तर पर चला BMC का बुलडोजर, एक्ट्रेस ने कहा- याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा kangana ranout

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ शुरु कर दिया है. बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर पहुंच गई है और अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. बीएमसी के कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. कंगना के ऑफिस के बाहर ह्यूमन चेन बनाकर पुलिस वाले खड़े हैं.
वहीं बीएमसी के इस कदम पर कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, 
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने बीएमसी की तोड़फोड़ की तस्वीरों को शेयर किया है और कैप्शन में पाकिस्तान लिखा ह
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने एक और टवीट करते हुए कहा कि मैं कभी गलत नहीं होती हूं, मेरे दुश्मन ये हर बार साबित करते हैं. उन्होंने कहा कि देखा इसलिए मैं कहती थी कि मुंबई अब पीओके बन गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ