Breaking News

6/recent/ticker-posts

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने किसान को थमाया 3 करोड़ 71 लाख रुपये का बिजली का बिल ajmer bijali bord

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उदयपुर  के एक किसान को 3 करोड़ 71 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली का बिल थमाकर उसके होश उड़ा दिये हैं.

उदयपुर। इन दिनों हर कोई बिजली के बिलों  में बढ़ोतरी को लेकर परेशान है. कोरोना काल  में भारी भरकम बिजली के बिल देखकर लोगों को चक्कर आ रहे हैं. जनता त्रस्त है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. भारी भरकम बिजली के बिल आमजन के लिये जी का जंजाल बने हुये हैं. लेकिन इसके बीच हद तो तब हो गई जब उदयपुर के एक किसान को विद्युत निगम ने 3,71,61,507 रुपये का बिल थमा दिया. बिल देखकर किसान के होश उड़ गये हैं.

सात लाख रुपये का विलंब शुल्क बताया
बिल की वास्तविक राशि 6414 रुपये है
बिल को देख पेमाराम और उसके परिजन परेशान हो उठे. इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. बाद में पेमाराम का यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हैरान-परेशान पेमाराम ने इसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की और वह ई-मित्र शॉप पर पहुंचा. वहां इस बिल की वास्तविक राशि 6414 रुपये सामने आई. पेमाराम को जब बिल की राशि 6414 रूपये होने की जानकारी मिली तो उन्हें और उनके परिवार को थोड़ी राहत मिली. हालांकि बिजली के बढ़े हुए बिलों के बाद आमजन द्वारा सरकार और विद्युत निगम दोनों को ही घेरने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. अब विपक्ष भी इसे मुद्दा बनाने में लगा हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ