उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल खेमका को 15 अगस्त पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकार की ओर से स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
पैतृक गांव रींगस में भी खुशी की लहर
पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से उत्कृष्ट कार्यो के लिए घोषित पुरस्कारों की सूची में उपेंद्र खेमका को शामिल किया गया है।
सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र खेमका मूलतः रींगस के वार्ड नंबर 21 में खेमको के मोहल्ले के निवासी हैं।
उपेंद्र खेमका के रींगस में रहने वाले चाचा सतीश खेमका ने जानकारी देते हुए बताया के उपेंद्र बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी है ।
वह साल में एक बार परिवार सहित रींगस आते हैं ।
उनका व्यवहार एक आम व्यक्ति की तरह है जो सब को अपनी और आकर्षित करता है।
स्वतंत्रता दिवस पर उपेंद्र खेमका को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने पर उनके पैतृक गांव रींगस में खुशी की लहर है ।
Dig उपेंद्र के रींगस में रहने वाले चाचा सतीश खेमका व उनके परिवार के लोगों ने जन्माष्टमी के दिन इस बड़ी उपलब्धि पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
गौरतलब है की सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र खेमका ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं।
इनमें मुख्य रूप से सीए एनआरसी के मुद्दे पर लगातार विरोध प्रदर्शन के बावजूद शांति व्यवस्था बनाए रखना कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी संभालना लोगों को जागरुक करना कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों को उनको उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुचाना और अवैध खनन के मामलों में बड़ी कार्यवाही करना शामिल रहा है।
इसके अलावा मंडल में बेहतर पुलिसिंग के दिशा-निर्देशों में भी उन्हें नियमित रूप से अपनी सक्रियता दिखाई है।
0 टिप्पणियाँ