रतननगर. निकटवर्ती ग्राम ढाणी डीएसपुरा में गोदारा परिवार की ओर से सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने सामाजिक उन्नती की बात कही तथा समाज में व्याप्त कुरूतियों को त्यागने पर बल दिया, बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि परिवार में अब किसी भी व्यक्ति की मृत्यू होनें पर मृत्यूभोज नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार ने मृत्यूभोज बंद करके बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है हम राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है।
परिवार की सामूहिक बैठक में गोदारा परिवार के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सामाजिक बुराई मृत्यूभोज को पूर्णतया बंद करने का संकल्प लिया। तथा मृत्यूभोज में व्यय होने वाली राशि को शिक्षा के क्षेत्र में सदुपयोग करने का निर्णय किया। बैठक में उपस्थित परिवार के वरिष्ठजनों ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यू होनें पर मृत्यूभोज करना एक कुप्रथा है तथा यह एक सामाजिक बुराई भी है जिसे राज्य सरकार ने राजस्थान मृत्यूभोज निवारण अधिनियम 1960के प्रावधानानुसार मृत्यूभोज करना एवं उसमें शामिल होने को दण्डनिय अपराध माना है अतः हम गोदारा परिवार के सभी लोग मृत्यूभोज की इस कुप्रथा को सामूहिकरूप से पूर्णतया बंद कर रहें है।
बैठक में भगवानाराम गोदारा, शिवराम गोदारा, बनवारीलाल गोदारा, बजरंगलाल गोदारा, भंवरलाल गोदारा, जसवीर गोदारा, संावरमल, सुल्तानराम, लक्ष्मणराम, गोपालराम, रामचंद्र आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ