चिड़ावा में फैलते कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो मे आज फिर से जागरूकता अभियान गुरुवार को पण्डित गणेश नारायण मन्दिर परिसर पर मास्क वितरण कर चलाया गया।भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री संतोष कुमार सैनी व उनकी टीम द्वारा मन्दिर आने वाले भक्तों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ साथ साफ सफाई को लेकर जागरूक किया गया । विश्वनाथ जी स्वामी,मूलचन्द जी सांखला, अविनाश सैनी,बनवारी सैनी,मनोज स्वामी,विजय सैनी,चेतन ,आशीष,राहुल,बाबूलाल स्वामी,कृष्ण सैनी सभी ने लोगो को जागरूक किया।
0 टिप्पणियाँ