Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ में जयपुर मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारम्भ

नवलगढ 07 अगस्त कस्बे के शनि महाराज मन्दिर के पास में आज शुक्रवार को जयपुर मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ हुआ। पालिका के चैयरमैन सुरेंद्र कुमार सैनी ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान भाजपा नेता रवि सैनी, सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष गजानन्द सैनी, पूर्व सरपंच घासीराम सैनी,मानवाधिकार कमिटी के प्रदेश सचिव ओ पी राजोरिया, मानवाधिकार कमिटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सैनी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंती बील, पार्षद प्रतिनिधि भवानीसिंह शेखावत, दिनेश पटवारी, पूर्व सहवृत सदस्य बंशीधर सिंगोदिया, अंकित कैरू, युवा नेता सुनील ढाणियां, युवा नेता लोकेश बुबना, गीगाराम सैनी, महेन्द्र सैनी, झाबर मल सैनी, परमेश्वर सैनी, सुरेंद्र सैनी, झंकार होटल के संचालक सुभाष चंद सैनी, संजय कुमार सैनी,  सुशील सैनी, डॉ श्रवण सैनी, गुलाबचंद सैनी, डॉ अरुण कुमार सैनी, प्यारेलाल सैनी, मेजर डीपी शर्मा, नोरगलाल सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रोपराइटर  प्रभात राजोरिया ने बताया कि मेडिकल पर साप्ताहिक रूप से विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाओं के साथ साथ उचित दर पर दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी। झाबरमल सैनी ने आये हुये लोगो का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ