यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
मानवता को अध्यात्म का संदेश देने वाले भारतीय जनमानस में भक्ति, प्रेम, आदर्श एवं नीति के समागम भाव का प्रवाह करने वाले भगवान योगेश्वर के जन्मोत्सव 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की समस्त
देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।
भगवान श्रीकृष्ण ने मानवता को बिना किसी फल की आशा किए निष्काम कर्म करने, शोषण एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने तथा ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करते रहने जैसा महान संदेश दिया है। आइए, उनके आदर्शों पर चलकर समाज कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।
हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ