Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजस्थान बागियों को उनकी करनी का एहसास करवाना जरूरी।

जैसलमेर विधायको से प्रस्ताव तैयार करवाए जा रहे है कि बागी विधायकों को कोई पद नही दिया जाए।।वो अपनी बात आलाकमान के सामने रख सकते है तो हम क्यों नही
अविनाश पांडे की जगह के सी वेणुगोपाल को लाया जा सकता है राजस्थान प्रभारी
कांग्रेस के निष्ठावान विधायक , मंत्रीगणों की सयुंक्त राय में सामने आया है कि बागियों की वापसी तो ठीक है लेकिन उन पर कार्यवाही होनी जरूरी है ।  भाजपा से मिलकर सरकार का तख्ता पलटने की पूरी योजना तो बना ली लेकिन जरूरी सँख्याबल नही जुटा पाने की वजह से भाजपा ने किनारा कर लेना ही मुनासिब समझा । इसी कारण पायलट पर बागी विधायकों का प्रेशर पड़ने लगा तो  पहले वार्ता से  मना कर चुके पायलट को मजबूर होकर वार्ता करनी पड़ी ।और वे पार्टी में वापस आ रहे हैं । इसको लेकर  विधायक  गण औऱ मन्त्रीगण कह रहे है  कि पायलट को बाहर के रास्ता दिखा देना चाहिए ताकि एक मैसेज जाए कि पार्टी से बगावत बर्दाश्त नही की जायेगी ।अन्यथा वह मौका मिलते ही फिर बगावत करेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ