तीस कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान :---- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ कार्यालय पर आज कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l समारोह के मुख्यअतिथि जनाब हाफिज अली खान प्रभारी कमिश्नर एवं CBEO नवलगढ़, अध्यक्ष्ता स्काउट संघ के प्रधान कैलाश चोटिया ने की, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार, उप प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, गंगाधर सिंह सुंडा कमिश्नर, डा. सत्येंद्र सिंह प्रधानाचार्य पोदार कॉलेज , रेलवे स्काउटर ओमप्रकाश आर्य, रहे l कार्यक्रम में लोकडाउन व कर्फ्यू के समय यातायात नियंत्रण में पुलिस मित्र के रूप कार्य करना , भोजन पैकिट वितरण करना , चेकपोस्ट पर ड्यूटी करना , प्रवासी मजदूरों की रेलगाड़ी में झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर पानी व भोजन पैकिट वितरण करना , मास्क वितरण करना , पक्षियों के परिंडे लगाना, कोरोना रोग से बचाव हेतु जागरूकता फैलाना, व अन्य सेवा कार्य करने वाले 30 स्काउट्स व रोवर्स को सेवा कार्य करने पर कोरोना योद्धा सम्मान से अतिथियों फिर द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर. रामावतार सबलानिया ने किया, सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया ने कार्यक्रम में पधारे सभी स्काउट, रोवर्स, अधिकारी पदाधिकारी गण का आभार प्रकट किया l इस अवसर पर रोवर लीडर डा. संजय सैनी, रोवर लीडर राकेश जांगिड़, स्काउटर मोजीराम बजाड़, रुक्मानन्द खत्री, बीरबल सिंह सांखनीया, शिवप्रसाद वर्मा सहित स्काउट व रोवर उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ