#आपकी_अपनी_जनता_रसोई#जनता_का_जनता_के_लिए_जनता_को_समर्पित#आज_जनता_से_परिंडा_महाभियान_शुरूआज आप सबकी अपनी "जनता रसोई" का 38 वा दिन अतुलनीय रहा, आज श्री गणेश मन्दिर से जिस प्रकार से इसकी शुरुआत की गई और आप सभी नवलगढ वासी एक कर्तव्य बोध के साथ इस मुहिम में जुड़े इसके लिए आप सभी का ह्रदय से आभार, यह अभियान प्रत्येक नवलगढ की जनता तक जाए यह संकल्प आज से पांच रोज पूर्व पूरी टीम ने किया था आज जब मैं देखता हूँ कि नन्हे मुन्ने भारत के भविष्य भी इसमें आगे आ रहे है यह प्रेरणादायी है, हम सभी आपके आभारी है । समस्त कार्यकर्ता जनता रसोई
0 टिप्पणियाँ