नवलगढभाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया लॉक डॉउन 1.0 से निरन्तर सेवा प्रकल्पों के साथ जारी जनता रसोई का आज 46 वा दिन भी सभी प्रकल्पों के साथ लगातार जारी है । भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया जनता रसोई के द्वारा हम सभी का यही प्रयास रहा किसी भी प्रकार मानव जीव व जीव मात्र की सेवा हम सभी कर पाये आज भी सभी प्रकल्प लगातार जारी रहे कल से शुरू किया गया जनता देव दर्शन कार्यक्रम आज भी जारी रहा जिसके अंतर्गत नवलगढ के प्रत्येक मन्दिर तक भगवान की पूजा हेतु घी, धूप, बती, पूजन सामग्री व भोग सामग्री आज भी 21 मन्दिरों में इस कामना के साथ समर्पित की गई कि भगवान पूरे विश्व की इस कोरोना रूपी महामारी से रक्षा करें, साथ ही अपील भी की जब इस संकटकाल में हर व्यक्ति एक सँकल्प के साथ खड़ा है कि किसी भी प्रकार से मानव कल्याण और जीवमात्र की सेवा कर पाए तो इस जनता देव दर्शन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आज जब लॉक डॉउन के समय मन्दिरों तक कोई नही जा पा रहा है तो सनातन संस्कृति के नाते भगवान से प्रार्थना कर मानव जीव कल्याण के साथ जरूरी है हम हमारे देवस्थलों की भी चिंता करे साथ ही आज अन्य प्रकल्प गौ सेवा के नाते गायो के लिए कच्ची सब्जियों की व्यवस्था, शवानो के लिए रोटियो की व्यवस्था व जनता परिंडा मुहिम भी लगातार जारी रही जनता परिंडा में आज कुल 13 परिंडे लगाए गए और आज तक कुल 144 परिंडे लगाए जा चुके । प्रगतिशील युवा मंच सचिव हरीश मिश्रा ने बताया जनता रसोई के द्वारा लगातार सेवा के प्रकल्प जारी है अब चूंकि लॉक डॉउन 4.0 कल से लागू होगा और काफी छुटे भी सरकार द्वारा दे दी गई है अतः कल जनता रसोई का विधिवत समापन किया जाएगा जिसके अंर्तगत कल कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व कल्याण की कामना हेतु सुंदरकांड पाठ किया जाएगा और जनता रसोई में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया जाएगा । आज सेवाकार्य के नाते राकेश चोबदार, विवेक बिबासरिया, विक्रम चोटिया, विकास सैनी, लक्ष्मीकांत बबलू सैन, ज्ञानप्रकाश सुरेका, मनीष जांगीड़, अतुल पारीक, विक्रम सिंह, बिलाल पठान ने अपनी सेवायें दी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=137557964517168&id=107338367539128
0 टिप्पणियाँ