Breaking News

6/recent/ticker-posts

पूर्व उपप्रधान ताराचन्द सैनी के अथक प्रयासों ने तनावपूर्ण साम्प्रदायिक माहौल को बदला आपसी प्रेम सौहार्द्र में

 नवलगढ शहर में घटित दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना से ऊपजे तनाव पूर्ण माहौल को आज कांग्रेस के पूर्व उपप्रधान ताराचन्द सैनी ने दोनों समुदाय में मिल बैठकर मामले को रफा दफा कर दोनों समुदायों में भाई चारे बना रहे इसके लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।ओर युवा पीढ़ी से आव्हान किया कि छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा नही करना चाहिए। कोई विवाद अगर हो भी जाये उसको आपसी सहमति से मिल बैठ कर हल करना चाहिए।इस मौके पर दोनों पक्षों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमे पूर्व उप प्रधान ताराचंद सैनी,युवा नेता बलदेव सैनी, सैनी समाज संस्था  के पूर्व अध्यक्ष मनीराम सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सैनी,गोरूराम, राजेश अडूका, मंगतूराम, कैलाश, मोहम्मद अयूब बिलू ,कामेश्वर प्रसाद, कमरूदीन, पार्षदअदनान, पार्षद असलम, आजाद बिसायती सहितअनेक लोग उपस्थित रहे। वही दोषी पक्ष को आर्थिक व सामाजिक दंड भी दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ