Breaking News

6/recent/ticker-posts

खिरोड़ के छात्र छात्राओं का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित First talent honor of the students of Khirod


"85 प्रतिशत से अधिक लाने वाले 53 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित"
नवलगढ़ तहसील की खिरोड़  ग्राम पंचायत के 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 53 मेधावी छात्र-छात्राओं का गणगौरी चौक में सम्मान समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम के संयोजक भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा ने कहा कि छात्र छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उनके भीतर आत्मविश्वास और बेहतर प्रदर्शन करने की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा में ज्ञान उचित आचरण और तकनीकी दक्षता शिक्षा और विद्या प्राप्ति आदि का समाविष्ट होता है। कटेवा ने कहा कि प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है, परंतु व्यवहार जगत में प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें सम्मानित करना आवश्यक होता है। ऐसी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजेश कटेवा ने बताया कि छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया और कहा कि आंखें दो है, उनका एक ही काम है देखना। कान दो है, उनका एक ही काम है-सुनना, मुंह एक ही होता है पर काम दो करता है -खाना ओर बोलना इसलिए शुद्ध खाओ और प्रिय बोलो। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ सुमन कुलहरी ने कहा की दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक वो लोग जो मूक दर्शक बने रहते हैं उनको गलत या सही से कोई मतलब नहीं होता, साथ वो लोग भी जिनको पता है की गलत हो रहा हैं, लेकीन बोलेंगे कुछ नहीं, दूसरे वो लोग जिनको पता है की गलत हो रहा है और वो गलत के खिलाफ़ आवाज़ उठाते हैं, क्योंकि उन्हें पता है की जीत हमेशा सत्य की होती है, मंच पर आसीन अतिथियों में जानकी देवी कटेवा,प्रताप पूनिय,विजेंद्र सुंडा,राजेश पुनिया,रजनीश पूनिया,अर्जुन वाल्मीकि,मोहनलाल चूड़िवाल, रामनिवास डूडी,फूलचंद सैनी आदि ने सभी को संबोधित किया | मंच का संचालन अनिल शर्मा नवलगढ़ व विजेंद्र काजला बेरी ने किया । कार्यक्रम के आयोजन कर्ता पिंटू रिया व विकी वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। बालमुकुंद कटेवा,धुकलराम थोरी, किशनलाल गुर्जर, हनुमान थोरी, हनुमान डुडी,झाबर सिंह गढ़वाल, गंगाधर गढ़वाल, हनुमान सिंह शेखावत, दिनेश स्वामी,भोम सिंह शेखावत, शंकर लाल पारीक, कन्हैया लाल जांगिड़, रामनिवास शेषमा, कृष्णकांत पुजारी, गोपाल मीणा, गोवर्धन सिंह शेखावत, सुबेदार जुगल किशोर कटेवा, सुबेदार सुमेर सिंह, होशियार सिंह कटेवा, दिनेश कटेवा, महेंद्र सिंह शेखावत, बीरबल भींचर,महेंद्र भार्गव, सुभाष चन्द्र महण, बीरबल रणवां, बनवारी लाल कुमावत, विद्याधर गुर्जर, बीरबल गुर्जर, प्रहलाद धानिया, विनोद स्वामी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ