Breaking News

6/recent/ticker-posts

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दिया सामाजिक समरसता का संदेश Message of social harmony given in various educational institutions

सीकर में सामाजिक समरसता दिवस पर एबीवीपी द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संगोष्ठियों का सफल आयोजन

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दिया सामाजिक समरसता का संदेश


सीकर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के उपलक्ष्य में सीकर शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विचार संगोष्ठियों, प्रेरक सत्रों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक समरसता, समानता एवं संवैधानिक मूल्यों पर विचार साझा किए।

आदर्श पब्लिक स्कूल, सीकर
आदर्श पब्लिक स्कूल में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, प्रांत उपाध्यक्ष, ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी समाज में समानता, भाईचारे और सौहार्द की मजबूत कड़ी है। संविधान के समरसता संबंधी मूल्यों को जीवन में उतारना समय की आवश्यकता है।डायरेक्टर मंजु हुड्डा ने अध्यक्षता करते हुए शिक्षा के माध्यम से समरसता विकसित करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह, चेयरमैन एपीएस स्कूल, उपस्थित रहे। अंत में जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सत्येंद्र योगी ने किया। इस दौरान रमेश भीचर, सतवीर मीणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
विश्वविद्यालय में एबीवीपी इकाई द्वारा संविधान पार्क में अंबेडकर वंदन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अशोक महला, अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री, ने कहा कि संविधान केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि राष्ट्र का मार्गदर्शक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय खेल निदेशक कन्हैयालाल जांगिड़ ने की। इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने सामाजिक परिवर्तन में युवा भूमिका पर विचार रखे। इस अवसर पर सतवीर मीणा, अंकित चाहर, अभिषेक पचार, रितेश चौधरी, राकेश सामोता, नवीन ओला, सलील, सौरभ, देवेंद्र, करीना शर्मा, रंजना जांगिड़, ममता आदि मौजूद रहे।

राजकीय कल्याण कन्या महाविद्यालय, सीकर
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका रहीं, जिन्होंने सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता सत्येंद्र योगी ने कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—ये संवैधानिक मूल्य समाज को दिशा देते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जूबेदा मिर्ज़ा ने की। जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन कनिष्का ने किया। इस दौरान रमेश भींचर, कुसूम चौधरी, रेणुका चौधरी, पूजा कुमावत, पूजा शेखावत, निशा, मोनिका स्वामी, रेणु गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राजकीय कला महाविद्यालय, कटरथल
डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता नरेंद्र नगर, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जीवनभर वंचितों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। मंच संचालन कृष्ण सेवदा ने किया। इकाई अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़ ने धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में दिनेश काजला, रोहित वालिया, प्रवीण यादव, योगिता, आकांक्षा, आरजू, यश, जितेंद्र, रौनक सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर
महाविद्यालय में सामाजिक समरसता दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुनीता पांडे ने की। उन्होंने कहा कि समरसता और परस्पर सम्मान ही मजबूत राष्ट्र की नींव हैं। मंच संचालन हिमांशु ने किया। इस अवसर पर अरबाज, विनायक, कृष्ण, जय, आशीष, कृष्णा, आर्यन, हर्षित, संयोगिता, खुशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ