Breaking News

6/recent/ticker-posts

नगरपालिका नवलगढ़ में बाबा रामदेव मेले को लेकर हुई बैठक baba ramdev Mela


नवलगढ़.25 अगस्त बाबा रामदेव लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को
नगरपालिका में  एसडीएम सुमन सोनल की अध्यक्षता में बैठक हुई | नगरपालिका ईओ अनिल कुमार ने मेले की तैयारियों को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी। ईओ ने बताया कि सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए कमेठियों का गठन किया गया है। एसडीएम सुमन सोनल ने बताया कि मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग की जगह पहले से तय कर लेवें ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। उन्होंने बेरिकेडिंग की नई जगह चिन्हित करने के लिए ईओ को निर्देश भी दिए। एसडीएम  ने कहा कि मेले में रात ११ बजे से सुबह चार बजे तक दुकानें व झूले बंद रहेंगे। हालांकि मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के लिए कोई प्रतिबंद नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों की खुद की भी जिम्मेदारी रहेगी कि वे अपने प्रतिष्ठान पर डस्टबिन रखें ताकि कचरा मेला परिसर में इधर-उधर नहीं फैले। एसडीएम सुमन सोनल ने बिजली व पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए विद्युत निगम व जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी सतपाल सिंह, ईओ अनिल कुमार, विद्युत निगम एक्सईएन हरिराम कालेर, एईएन दिनेश जांगिड़, जेईएन गजेन्द्र यादव, पीएमओ  डॉ. सुरेश भास्कर, जन प्रतिनिधी, बाबा रामदेव समिती से भवानी सिंह, समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ