Breaking News

6/recent/ticker-posts

जीवनदाता संघ व अलायंस क्लब का रक्तदान शिविर सम्पन्न raktdan sivir

जीवनदाता संघ व अलायंस क्लब का रक्तदान शिविर सम्पन्न
आज जांगिड अस्पताल में जीवनदाता संघ व अलायंस क्लब नवलगढ़ के संयुुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक आषीश नारनोलिया ने बताया कि शिविर में 50 लोगो ने पंजीयन करवाया उनमे से 34 लोगो का रक्त संग्रह किया गया। रक्त संग्रह मानव सेवा ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने किया। शिविर का उदघाटन होटल व्यवसायी पृथ्वीसिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल सैनी, पूर्व प्रांतपाल संजय बासोतिया, मेजर डी.पी शर्मा, तारा पूनिया, सह प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर व जगदीश प्रसाद जांगिड, डाॅ मनीष, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन,  हेमंत सैनी बिरोल,  वसीम खां जाटू, पत्रकार सुभाष चोबदार, ओमप्रकाश सैनी, राजकुमार शर्मा, अनिता सैनी, रविन्द्र पारीक आदि उपस्थित थे।
प्रांतीय सचिव के.के डीडवानिया ने तेरहवीं बार रक्तदान किया तथा क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया ने प्रथम बार रक्तदान किया। षिविर का अवलोकन क्षेत्र के ड्रग निरीक्षक नरोतम मारोठिया द्वारा किया गया। रक्तदान करने वालों को अस्पताल व संस्था के द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नवलड़ी बाय, बिरोल व शहर के लोगो ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान जीवनदान है सबसे बड़ा दान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ