शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ हुआ सम्पन्न
नवलगढ 01 मार्च नवलगढ के दुर्जनपुरा बणी में स्थित गोगाजी महाराज मंदिर परिसर में आज महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में कलश यात्रा व डीजे के साथ में शिव परिवार की मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया गया।
इससे पूर्व रात्रि को मंदिर परिसर में संगीतमय भजन संध्या आयोजित हुई जिसमें शिव भजनों की रस धारा का भगतगणों ने आनन्द लिया।
मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार फूलवाला ने कहा कि धर्म की प्रति आस्था रखनी चाहिये।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में शिव परिवार की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले भामाशाहों का भी आभार प्रकट किया गया।
इस भगतिमय अवसर पर ढाका की ढाणी सरपंच श्रीमती सुमन सैनी, पार्षद श्रीमती मन्जू देवी, राजेन्द्र भास्कर, रामेश्वर मील, युवा नेता प्रमोद सैनी, मनोज जमालपुरिया, डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा, डाॅ संजय सैनी, मनीराम साॅखला, राजकुमार सैनी, चैथमल सैनी,एडवोकेट जगदीश वर्मा, पार्षदपति सुरेन्द्र सिंगोदिया, हिमेश कटारिया, ताराचन्द सिंगोदिया सहित कई श्रद्वालुगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ