पल्स पोलियो अभियान में साझेदारी
नवलगढ़ जांगिड अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅॅ दयाशंकर जांगिड द्वारा बच्चे को पोलियो निरोधक की दवा पिलाकर राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंजू शर्मा, विषाल सिंह, गणेश, नमिता (राजकीय टीम) व जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने 70 बच्चों को पोलियो निरोधक की दवा पिलाई। अगले दो दिन वार्ड के बाकी बच्चो को घर घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। डाॅ जांगिड ने बताया कि हमारे देश में तो पोलियो के केस नहीं पाये जा रहे है लेकिन आसपास के अविकसित देशो में अभी संपूर्ण पोलिया उत्मूलन नहीं हुआ है इसलिये सुरक्षा के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है। आपने बताया कि एक समय था 1973 में जब हम लोग जयपुर से थर्मस में दवा मंगवाकर बच्चों को पिलाया करते थे। उसके बाद मैने मेरे खर्चे से पोलियो अभियान के लिये 1987 में 5000 रूपये का सहयोग लायंस क्लब को दिया था और यह अभियान तथा अन्य टीकाकरण के कार्यक्रम अभी भी हमारे अस्पताल में जनहित में किये जा रहे है। सतत प्रयत्नों से पोलियो का उन्मूलन हुआ है चेचक व पोलियो का संपूर्ण उन्मूलन हुआ है तथा डिफ्थेरिया, बोदरी, टिटनस, बड़ी खांसी, हेपेटाइटिस बी, इन्फ्लूएंजा, निमोनिया, दिमाग की बुखार आदि में भी टीकाकरण से बहुत कमी आई है। इन रोगो का बचाव ही इलाज से बेहतर है सभी को अपने बच्चों को समय समय पर डाक्टरों की राय से टीकाकरण करवाना चाहिये ताकि बच्चों की मृत्यु दर और कम हो सके।

0 टिप्पणियाँ