दांतारामगढ़ (सीकर)। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी भयावह लहर में चिकित्साकर्मियों को कोरोना वारियर्स के रुप में लड़ने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष इन्दिरा चौधरी की प्रेरणा से सेवा ही संगठन के तहत समाजसेवी व भामाशाह भाजपा नेता राजेन्द्र धीरजपुरा ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सीकर को 50 पीपीई किट, 100 एन95 मास्क भेंटकर इस वैश्विक महामारी से लड़ने व मानव जीवन को बचाने की कामना की। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ. अजय चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ सी.पी.ओला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल हल्दुनिया व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ