स्वामी अध्य्क्ष, जोशी सचिव व सामोता बने कोषाध्यक्ष
फतेहपुर। सोमवार को त्रिवेणी भवन में सीकर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव निर्विरोध सम्पन हुए। अधिकारी वसुदेव शर्मा( रिटायर्ड आरएएस) ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में अध्य्क्ष सुनील स्वामी, उपाध्यक्ष सीए प्रहलाद झुरिया, रमेश भोजक, बाबूलाल सैनी, सचिव सुभाष जोशी, संयुक्त सचिव प्रियव्रत जोशी, पुरषोतम जगरामका,मोहम्मद आरिफ खोकर कोषाध्यक्ष भवानी शंकर सामोता, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश माथुर, सुनील कैशान, मनोज कुमार, सीए सुनील मोर व गोरुराम जेठू निर्वाचित हुए। चुनाव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक जिला खेल अधिकारी सुब्रत सेन, राजस्थान क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक विवेक व्यास व जिला क्रीड़ा परिषद के प्रतिनिधि भगवान सहाय व सहायक चुनाव अधिकारी प्रोफेसर हरि प्रसाद शर्मा की देखरेख मे सम्पन्न हुए। इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेन्द्र नार, कोषाध्यक्ष किशन निमावत व सीकर जिला ओलंपिक संघ के सचिव महेन्द्र सिंह पंवार आदि मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ