आज भाजपा कार्यकारिणी भगेरा द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पिराणी जोहड़ी में पौधरोपण कर मनाया गया और मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया और अपने गाँव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का लड्डू खिलाकर मुँह मिठ्ठा कराया I इस शुभ घड़ी के मोके पर उपसरपंच विष्णु स्वामी, परमानन्द दर्जी प्रभारी कारी मण्डल, पवन पायल, रामस्वरूप स्वामी, रामरख गुर्जर, महेश स्वामी, पंकज स्वामी, मनोज जांगिड़, दिशांत जांगिड़, सोनू राइका, मनीष जांगिड़ आदि मौजूद रहे I
0 टिप्पणियाँ