नवलगढ 13 सितंबर पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आज बदराने जोहड़ को बचाने के लिए विरोध रैली निकाली गई। विरोध रैली बदराने जोहड़ से शुरू हुई जो कि एसडीएम कार्यलय के पास में आकार सम्पन्न हुए। रैली से पूर्व कई पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्ण सिंह आजाद, फूलचंद सैनी, युवा नेता प्रताप पूनिया, राजेश पूनिया सहित कई वक्ताओं ने रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम इंद्राज सिंह काजला को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बदराने जोहड़ को बचाने की मांग की गई है।

0 टिप्पणियाँ