Breaking News

6/recent/ticker-posts

सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने किया सांवली कोविड अस्पताल का निरीक्षणवार्ड में भर्ती रोगियों से व्यवस्थाओं का लिया जायजा coronavirsh sikar

सीकर, 11 सितम्बर। सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में संचालित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का शुक्रवार को प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, यूटीआई के सचिव हरफुल पंकज, उपखंड अधिकारी गरीमा लाटा ने सांवली कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना संदिग्ध व पॉजीटिव रोगियों को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया।

सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी व अन्य अधिकारियों ने वार्ड में जाकर रोगियों से उनको दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वार्ड में भर्ती रोगियों ने खाने, पीने और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। वहीं चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों के कार्य की भी सराहना की। 

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने ड्यूटी चिकित्सक गजराज सिंह से अस्पताल में भर्ती रोगियों के बारे में जानकारी ली। वहीं उनके साथ आईसीयू, सेमी आईसीयू, कोविड पॉजीटिव वार्ड में जाकर भर्ती रोगियों से उनको दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी ली।

अस्पताल की व्यवस्था हैं बेहतरीन
अस्पताल में उपचाराधीन राधाकिशनपुरा के मनीष शर्मा ने बताया कि अस्पताल में चाय के साथ नाश्ता दिया जाता है और फिर दोपहर व रात को गुणवत्तापूर्ण खाना दिया जाता है। इसके अलावा अस्पताल में पीने के पानी व अन्य व्यवस्थाओं की बेहतर व्यवस्था है। चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों का व्यवहार सौहार्दपूर्ण बताते हुए उन्होंने बताया कि दिन में दो तीन बार चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी उनके पास आकर व्यवस्था की जांच भी करते हैं। 

सांवली अस्पताल में हुआ बेहतर उपचार
नीमकाथाना क्षेत्र के पुरबडा गांव के गोवर्धन सिंह की पत्नी उमा कंवर ने बताया कि वे अपने पति के साथ बुधवार को यहां आई थीं। उनके पति गोवर्धन सिंह को सांस लेने में तकलीफ थी और वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनका स्वास्थ्य बेहद खराब हो गया था, लेकिन सांवली अस्पताल में आने के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है और अब वे अपने हाथ से खाना खाने लगे हैं, जो पहले नहीं खा पाते थे। सांवली कोविड अस्पताल में उनके पति का अच्छा उपचार किया गया है। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट भी नगेटिव आई हैं और अब सांस लेने में तकलीफ भी पहले से कम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ